2025-26

Kavya Manjari (Hindi Diwas) Celebration

Published On: September 13, 2025

हिन्दी दिवस (काव्य मंजरी) उत्सव:

भगवान श्री स्वामीनारायण के दिव्य आशीर्वाद तथा पूज्य संतों के मार्गदर्शन में, श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, विद्यानगर में हिन्दी दिवस – काव्य मंजरी का हर्षोल्लासपूर्वक आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत विधि के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को उत्साह और भक्ति से सराबोर कर दिया। इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं –

कक्षा 4 : मधुर एक्शन सॉन्ग

कक्षा 5 : विचारोत्तेजक नाटक

कक्षा 6A : सृजनात्मक शब्द खेल गतिविधि

कक्षा 6B : मनमोहक नृत्य प्रस्तुति

कक्षा 7A : प्रेरणादायी नाटक

कक्षा 7B : ज्ञानवर्धक वर्णमाला गतिविधि, जिसमें हिन्दी अक्षरों और साहित्य का महत्व दर्शाया गया

प्रतियोगी भावना को प्रोत्साहित करने हेतु कक्षा 8A, 8B और 8C के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिन्दी भाषा और साहित्य का ज्ञान प्रस्तुत किया।

अंत में कक्षा 9A, 9B और 9C द्वारा प्रस्तुत किए गए शानदार नाटक ने मंच को जीवंत बना दिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस प्रकार, हिन्दी दिवस – काव्य मंजरी का यह उत्सव न केवल हिन्दी भाषा की सुंदरता का सम्मान था, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और साहित्य प्रेम को भी प्रगाढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।