Dear All,
Jay Swaminarayan,
By the divine blessings of Bhagwan Shree Swaminarayan and under the guidance of Swamiji, with the support of all saints, we joyfully celebrated Hindi & English Language Activities. LKG and UKG children actively participated in classroom activities and learned important academic outcomes in their respective subjects.
आज कक्षा 5E के बच्चों ने ‘गुरु का महत्व’ विषय पर अपनी प्रस्तुति दी।
छात्रों ने गुरु के महत्व के बारे में जानकारी दी कि गुरु का स्थान हमारे जीवन में सर्वोच्च माना गया है।
गुरु ही छात्र के जीवन को सही मार्ग दिखाते हैं। बिना गुरु के ज्ञान अधूरा और दिशाहीन होता है। गुरु हमें अज्ञानता से प्रकाश की ओर ले जाते हैं।
शिष्य का कर्तव्य है कि वह गुरु का आधार और आज्ञा का पालन करें।
गुरु शिष्य का संबंध विश्वास और समर्पण पर आधारित होता है। गुरु अपने शिष्य को सदाचार, अनुशासन और संस्कृति की शिक्षा देते हैं तथा उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर बच्चों ने गुरु के प्रति अपनी विनम्रता और आदर भाव व्यक्त किया और सभी गुरुओं को मानपूर्वक आभार प्रकट किया।
Thank you,
Team – Gurukul -Secunderabad.