2025-26

हिंदी उत्सव – अपनी भाषा अपनी शान

Published On: September 8, 2025

हिंदी सप्ताह – प्रथम दिवस गतिविधि
आज दिनांक 08/09/2025 को श्री स्वामिनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, एनटीपीसी लारा में हिंदी सप्ताह का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

गतिविधि क्रम

1. प्रार्थना
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के सभागार में प्रार्थना से हुआ। सभी विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में सामूहिक प्रार्थना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

2.जन्मदिवस की शुभकामना
संस्कृत गीत के माध्यम से दिविशा (कक्षा २)और अनमोल सौम्य पटेल ( कक्षा ६)को सभी विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं दी ।

3. हिंदी सप्ताह परिचय
श्री पंकज दीक्षित द्वारा हिंदी सप्ताह के आयोजन की जानकारी दी गई। इसके अन्तर्गत बताया गया कि पूरे भारत में हिंदी सप्ताह का आयोजन हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना, उसके प्रति आम जन की जागरूकता, सृजनात्मकता, लेखन कौशल का विकास, सांस्कृतिक एकता के विकास करना, हिंदी भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान जगाने के लिए किया जाता है।
3. महत्व
श्री बाबाजी प्रधान सर द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि वर्तमान समय में हिंदी का विकास राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हुआ है। आज हिंदी भाषा के अनेकों महाविद्यालय व विश्वविद्यालय विदेशों में हैं। लगभग सभी क्षेत्रों में हिंदी भाषा के माध्यम से उच्च रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।
4. व्याकरण गीत
अंत में कक्षा 5 छात्रों ने मिलकर व्याकरण गीत प्रस्तुत किया। इसमें संज्ञा , सर्वनाम, विशेषण, क्रिया और क्रिया विशेषण आदि व्याकरण के अंशों को सरल व रोचक शैली में गाकर प्रस्तुत किया गया। गीत ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया और साथ ही उन्हें व्याकरण की जानकारी भी दी।

आज हिंदी सप्ताह का दूसरा दिन
आज का दिन संत कवि कबीर के दोहों से अविस्मर्णीय बन गया, जिसमें कक्षा 9 की छात्राओं द्वारा संत कबीर के दोहों का सस्वर गायन किया गया और कवि व लेखक परिचय द्वारा उपस्थित समूह को जागृत किया गया।
आज हिंदी सप्ताह का तीसरा दिन
समर्पित था, महा कवि गोस्वामी तुलसीदास को जिसमें कक्षा 5 और कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने मिलकर ‘रामचरित मानस’ के बालकाण्ड का सफल मंचन कर सभी को अभिभूत कर दिया।
आज हिंदी सप्ताह का चौथा दिन
समर्पित था, महा कवि गोस्वामी तुलसीदास को जिसमें कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने मिलकर ‘रामचरित मानस’ के अरण्य काण्ड से लंका काण्ड तक का सफल मंचन कर सभी को अभिभूत कर दिया।

हिंदी सप्ताह का पांचवां दिन
समर्पित रहा महर्षि वेदव्यास की कृति महाभारत को।
जिसके अंतर्गत आज कक्षा 1 के विद्यार्थियों द्वारा महाभारत पर नृत्य, कक्षा 3 के विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका गुरु द्रोणाचार्य द्वारा कौरव और पांडवों की धनुर्विद्या परीक्षा और अंत में कक्षा 7 के विद्यार्थियों द्वारा पांडवों के वनवास पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
हिंदी सप्ताह का अंतिम षष्ट दिन
समर्पित था हिंदी के उद्भव और विकास पर। इसके अंतर्गत आज कक्षा 3 के छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदी के विकास को प्रदर्शित करता हुआ एक कर्ण प्रिय गीत प्रस्तुत किया गया। तत् पश्चात कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा हिंदी के उद्भव व विकास को प्रदर्शित करता हुआ नृत्य जिसमें देशभक्ति की भी छाप दिखाई दी, प्रस्तुत किया गया। साथ ही हिंदी विभाग की शिक्षिका श्रीमती जान्हवी प्रधान द्वारा हिंदी भाषा के इतिहास से लेकर वर्तमान स्वरूप तक की जानकारी प्रदान की गई। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मनमोहन लिया। कार्यक्रम के अंत में श्री पंकज दीक्षित द्वारा आदरणीय प्राचार्य जी, समस्त सहयोगी साथियों, विद्यार्थियों व सभी सहयोग कर्ताओं का आभार प्रदर्शित किया गया और राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।